ग्रेटर नोएडा। जल संरक्षण के प्रति संकल्प के साथ न्यू हॉलैंड कंपनी ने 4 तालाबों के पुनरुद्धार की जिम्मेदारी लेते हुए खेड़ा चैगानपुर गांव स्थित तालाब के पुनरुद्धार का कार्य प्रारंभ किया। जल संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के समय कंपनी के डायरेक्टर ऑपरेशन नरेंद्र मित्तल, डायरेक्टर हेल्थ विनय कुमार उपस्थित थे। कंपनी के द्वारा देवला, सोरखा और सूरजपुर के तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कंपनी के नरेंद्र मित्तल ने बताया कि सीएनएच इंडस्ट्रियल का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के सरकार के संकल्प के साथ सहयोग करें।