सकिय टीबी रोगी खोज अभियान जनपद झाँसी

 


1. जनपद में सक्रिय टीबी खोज अभियान 10जून 2019 से 22जून 2019 तक चलेगा।


2. इसमें स्वास्थ्य कर्मी आपके घर आयेगें और आपको टीबी रोग की पूरी जानकारी देगें।


3. अगर आपको दो सप्ताह से अधिक समय की खाँसी हैं,बुखार हैं एवं बजन कम हो रहा है अथवा खांसी में बलगम के साथ खून आ रहा है तो उन्हें बताइयेगा।


4. वे आपके लक्षणों के निःशुल्क निदान एवं उपचार की पूर्ण व्यवस्था करेंगे।


जिला क्षय रोग अधिकारी झाँसी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी/जिला अधिकारी झाँसी