कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार भाजपा के टिकट पर अमृतसर सीट से चुनाव लड सकते है लेकिन अब लोकसभा चुनाव लडने को लेकर अक्षय ने बयान दिया है। अक्षय कुमार ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लडेंगे।
अक्षय कुमार ने यह बात अपनी फिल्म श्केसरीश् के प्रोमेशन के सिलसिले में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कही हैं। उन्होंने कहा कि वह लोसकभा चुनाव लडने का इरादा नहीं रखते है। जब उनसे पूछा कि क्या वे राजनीति में आएंगे? तो इस पर अक्षय कुामर ने कहा कि नहीं मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। तो वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि राजनीति मेरा एजेंडा नहीं है। मुझे लगता है कि जो मैं अपनी फिल्मों के जरिए कर रहा हूं वो मैं राजनीति के जरिए कभी नहीं कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार से लोकसभा चुनावों में अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को ट्विटर पर भाजपा के लोकसभा चुनाव के लिए मैं भी चैकीदार अभियान के तहत अक्षय कुमार को भी टैग किया था। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म केसरी के प्रमोशन में बिजी है।