होम्योपैथी में कैंसर जैसे जटिल रोगों का सफल इलाज- डॉ डीसी प्रजापति



 

 


 पूर्वी दिल्ली पांडव नगर  भारतीय होम्योपैथी पैनल के कार्यालय में होम्योपैथी की भूमिका पर एक सेमिनार डॉ डीसी प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ जिसमे 120 के लगभग होम्योपैथी चिकित्सको ने भाग लेकर होम्योपैथी की कैंसर में भूमिका में अपने अपने व्याख्यान दिए आज भारत मे अनियमित नकली खान पान से असमय लोग असाध्य रोगों की चपेट में आ रहे है कैंसर के कारण हमारे आसपास ही मौजूद रहते है जिन्हें हम खुद ग्रहण करते है,मुख के कैंसर के रोगियों की संख्या दिल्ली में तेज़ी के साथ बढ़ रही है रोग का जब पता चलता है जब रोगी अपनी प्रतिरोधक क्षमता क्षीण कर चुका होता है होम्योपैथी इस रोग में जादुई असर करती है किंतु रोगी जब होम्योपैथी चिकित्सक के पास आता है जब उसके प्राण निकलने वाले होते है यदि समय रहते होम्योपैथी का सहारा लिया जाए तो इस रोग जल्द ही काबू में किया जा सकता है डॉ डीसी प्रजापति ने कहा कि सरकार होम्योपैथी चिकित्सको को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा बनाये उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे,ज्यादा से ज्यादा शोध सामग्री उपलब्ध कराए तो बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे एक तरफ जँहा कम खर्च में रोग का समूल नष्ट होगा वंही एक सम्पूर्ण व सुरक्षित उपचार भी प्राप्त होगा।