पंजाब के अमृतसर में पैदा हुई ऋचा चड्ढा ने, थियेटर और माॅडलिंग से शुरूआत करते हुए दिबाकर बनर्जी की ’ओय लकी ओय’ (2008) के जरिये फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उसके बाद ’गैंग्स आॅफ वासेपुर 1’ (2008),’गैंग्स आॅफ वासेपुर 2’ (2008) में नगमा खातून का बेहद शानदार किरदार निभाकर अपनी पहचान स्थापित की। मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित ’फुकरे’ (2013) में ऋचा चड्ढा ने भोली पंजाबन के किरदार में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया। ’मसान’ (2015) और ’सरबजीत’ (2016) जैसी फिल्मों में वह बेहद दमदार अभिनेत्राी की छवि के साथ उभरी थीं । ’मसान’ (2015) के साथ तो वह दर्शकों के साथ क्रिटिक्स की भी चहेती एक्ट्रेस बन गईं। इंडस्ट्री में ऋचा चड्ढा, को काफी साल हो चुके हैं और मौजूदा दौर मंे, वह अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मसाला और कला सिनेमा के साथ साथ वेब सिरीज, द लाइफ इन टेलिंग जैसी शाॅर्ट फिल्मों सहित कई माध्यमों में काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। उनका एक म्यूजिक वीडियो ’वाना वी फ्री’ काफी लोकप्रिय रहा है। उन्होंने एक पंजाबी सिंगल ’गावंदी’ भी किया है। ’शकीला की बायोपिक’ के लिए वह खुद की आवाज में गीत भी गा रही हैं। ’फुकरे रिटन्र्स’ (2017) के बाद ऋचा की गिनती आज बेहतरीन अदाकारा के रूप में की जाने लगी है। इसके द्वारा ऋचा चड््ढा ने घर घर में पहचान बना ली। एक के बाद एक कई गंभीर और डार्क किरदारों वाली फिल्में करने के बाद ’फुकरे रिटन्र्स’ (2017) ने उन्हें एक बार फिर उनकी, पसंदीदा काॅमेडी में लौटने का अवसर दिया।
इंडस्ट्री में आज जो मुकाम ऋचा चड्ढा को हासिल है, इसे उन्होंने अपने दम पर बिना किसी गाॅडफादर के हासिल किया है। वह बहुत मेहनती है और अपने काम पर जमकर मेहनत करती हैं। उन्होंने इस पोजीशन के लिए काफी संघर्ष किया है। उनके टेलेंट के कारण ही आज उनकी झोली में अच्छी तथा दिलचस्प फिल्में हैं।
ऋचा चड्ढा, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हंै। अपने दमदार अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में एक बिलकुल अलग जगह बना ली है। करियर की शुरूआत से वह जिस तरह के किरदार करती आ रही हैं, उन्हें देखकर तो यही कहा जाएगा की बोल्ड सीन करने में उन्हें जरा भी संकोच नहीं है। ऋचा जिस तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार और फिल्में चुन रही हैं, उस पर हर किसी को हैरानी होती है।
सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित रोमांटिक पाॅलिटिकल थ्रिलर ’दास देव’ में ऋचा चड्ढा ने एक पाॅलिटिशन का बेहद दमदार केरेक्टर निभाया जिसे वह सबसे चैलेंजिंग मानती हैं लेकिन बदकिस्मती से फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर सफल साबित न हो सकी।
निर्माता पूजा भट््टट्टकी ’कैबरे’ की शूटिंग ऋचा चड्ढा काफी पहले खत्म कर चुकी है लेकिन किसी न किसी समस्या के कारण, वह रिलीज नहीं हो पा रही है। ऋचा चड्ढा कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित ’सैक्शन 375’ में एक वकील का किरदार निभा रही हैं।
ऋचा 90 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म में एडल्ट स्टार के तौर पर काफी मशहूर रही ’शकीला की बायोपिक’ कर रही हैं। इसे इन्द्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। केरल की सबसे बड़ी हीरोइनों में शुमार, शंकीला ने महज 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।
ऋचा चड्ढा अनुभव सिन्हा की अभी तो पार्टी शुरू हुई है, कर रही हैं। इसके अलावा ’फुकरे’ के थर्ड पार्ट बनाए जाने की भी चर्चा है। अश्विनी अîर तिवारी की कबड्डी पर आधारित ’पंगा’ में ऋचा कंगना और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आएंगी। वह एक काॅमेडी ड्रामा में अली फजल के अपोजिट भी काम कर रही हैं जिनके साथ इन दिनों ऋचा का नाम काफी जोड़ा जा रहा है।