दिशा पटानी, सलमान खान स्टॉरर, अली अब्बास जफर निर्देशित 'भारत में सर्कस' की कलाबाजियां खाती युवती का एक महत्त्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं जिसमें वह 'बागी 2' की तरह एक बार फिर जबर्दस्त एक्शन करती नजर आएंगी। 'भारत' में कैटरीना कैफ, सलमान के अपोजिट मेन लीड में हैं। कैटरीना वाले इस किरदार के लिए पहले प्रियंका को साइन किया गया था लेकिन शूटिंग से चंद रोज पहले प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी। पहले भारत में दिशा को सलमान की बहन के किरदार के लिए कंसीडर किया गया था लेकिन सलमान और अली अब्बास जफर दिशा के ग्लैमर से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्हें लगा कि बहन के किरदार में उन्हें लेना उनका दुरूपयोग करने जैसा होगा। ऐसे में सलमान की बहन के किरदार के लिए तब्बू को लिया गया और दिशा के लिए एक अलग किरदार रचा गया। कहा जा रहा है कि दिशा का किरदार फिल्म का हाईलाइट होगा। इसके लिए दिशा के कास्टयूम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म में उन पर एक बेहद जोरदार गीत भी फिल्माया जा रहा है। दिशा पटानी नई पीढ़ी की सबसे ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेसों में से एक हैं। देखने में वह जितनी खूबसूरत और मासूम हैं, उतनी ही ग्लैमरस भी हैं। अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ग्लैमरस और नॉन ग्लैमरस दोनों तरह के किरदार वह एक जैसी खूबी के साथ कर सकती हैं और हर तरह के किरदार में वह शानदार नजर आती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज तो ऐसा है जो सबको दीवाना बनाने की ताकत रखता है।
मैंने अपनी परेशानियों को खुद पैदा किया है : दिशा पटानी